Wednesday, May 13, 2009

छोटी सी बात

कितना आसन होता है दुनिया के दुःख दर्द से अपना मुह मोड़ लेना ........सच बहुत आसन !! पर जब ख़ुद के ही दुःख दर्द की बात आती है तो सहा नही जाता और फ़िर दुनिया के हर इन्सान के दुःख दर्द हमें याद आने लगते है जिन्हें हम भूल चुके होते है। उनकी एक एक बात याद आती है । ऐसा लगता है की उनकी आखें हमें घूर रही हो । तब हम ख़ुद पर दया तक नही कर पते और हमारी आत्मा रो पड़ती है की हम कितने दीनऔर लाचार है...... आज हमारे पास कोई नही है जो समझ सके हमारे भावो को ....ज्यादा नही बस साथ बैठा रहे चाहे कुछ न कहे । रोने के लिए कोई कन्धा तो हो ....और तब कोई नही होता ....हम भी कहा हो पते है अपने साथ । ऐसी स्तिथी होती है हमारी की मन करता है ख़ुद के अंधेरे मे ही कही खो जाए .......पर कहा बस चलता है हमारा किसी की उम्मीद की रौशनी जीने को मजबूर कर रही होती है हमें पर पता नहीं चल पता की ये उम्मीद झूठी है या सच्ची ! बस यही कशमकश होती है की कैसे भी पता चल जाये की हम जो कर रहे है वो ठीक है या नहीं ? पर पता नहीं चल पता और तब भुत दया आती है........खुद पर !

16 comments:

विजय तिवारी " किसलय " May 13, 2009 at 11:19 PM  

गार्गी खुश रहो
आपने " छोटी सी बात " के माध्यम से इतनी बड़ी बात और चिंतन लिख दिया है कि ऐसा लगा जैसे आप ने खुद ही भोग हो ये सब.
मुझे लगता है
आपने यदि यही बात छंदमुक्त कविता में लिखी होती तो और प्रभावी होती,
आपकी लेखनी से मुझे ये विशवास हो गया है कि आप पद्य भी अच्छा लिख सकती हो .
- विजय

Pyar Ishq aur Muhabbat May 14, 2009 at 6:45 AM  

गार्गि जी आपने काफ़ी दिल को चुने वाली बात लिखी है|
सच ही है जब तक खुद पे नही बीतति तब तक दर्द का एहसास नही होता|

निर्झर'नीर May 14, 2009 at 9:34 AM  

उम्मीद की रौशनी जीने को मजबूर कर रही होती है हमें पर पता नहीं चल पता की ये उम्मीद झूठी है या सच्ची ! बस यही कशमकश होती है की कैसे भी पता चल जाये की हम जो कर रहे है वो ठीक है या नहीं ? पर पता नहीं चल पता और तब भुत दया आती है........खुद पर !

bahott khoob ...saccha chitran

दिगम्बर नासवा May 14, 2009 at 5:44 PM  

तभी तो कहा हैं.........दूसरों के दर्द को भी जीना चाहिए........खुद पर गुज़रती है तब दूसरों के दर्द का सही एहसास होता है...........पर सही कहो तो यही तो जीवन है ................जब तक चोट न लगे ...दर्द समझ नहीं आता............आपने सही लिखा, बहुत अच्छा लिखा है गार्गी

M Verma May 16, 2009 at 1:22 PM  

दुनिया दु:ख दर्द के अलावा भी है. उम्मीद को ज़गाए रखिए. कविता लिखिए.
मेरी रचना पर टिप्पणी के लिए धन्यवाद

Pradeep Kumar May 16, 2009 at 11:21 PM  

निर्मल नदी की तरह मुक्त और उच्छ्रन्खल रूप से बहते भाव ऐसे कि बिना रुके एक ही सांस में पढ़ गया. लेकिन एक कमी भी खटकती है प्रूफ़ की बहुत गलतियां हैं बराए महरबानी उनको भी दुरुस्त करें .
ब्लॉग जगत में स्वागत !!

मीत May 19, 2009 at 4:13 PM  

सच में दिल में हमेशा ही ऐसा ही एहसास पनपता रहता है...
सच लिखा है...
मीत

योगेन्द्र मौदगिल May 20, 2009 at 11:51 AM  

Man ki baat kalam ke ukerna kai baar khayalon se jyadti kar deta ha hai khair....

Dr. Ravi Srivastava May 22, 2009 at 4:38 PM  

Dear Gargi ji,
aap bahut achcha likhti hain. gahari bhaavnaaon se paripurn hai...

aap ke diye comment se mera utsaah vardhan hota hai. aasha hai aap aage bhi apni raay deti rahengi aur mere sampark me rahengi.

...Ravi

shama May 22, 2009 at 9:35 PM  

Bohot kam shabdonme bohot sundar likha, laga,jaise,khudse baat rahee ho...saath hamebhee suna rahee ho..
snehsahit
shama

Meree kavitape comment ke liye shukrguzar hun!

vijay kumar sappatti May 26, 2009 at 12:34 PM  

aapne bahut kam shabdo me dil ko choo leni waali baaten likhi hai .. aap bahut accha likhta hai ..

itni acchi rachna ke liye badhai ..............

meri nayi poem padhiyenga ...
http://poemsofvijay.blogspot.com

Regards,

Vijay

अनिल कान्त May 26, 2009 at 5:26 PM  

achchha bhi aur pyara bhi
dil ki baat rakhi aapne

Rajat Narula June 2, 2009 at 11:41 AM  

you write brilliant , simply superb..

Xfinite Radio May 20, 2022 at 3:41 PM  

Wow, love your photos and the blog! Thanks for sharing.

Blog Widget by LinkWithin
"इस ब्लॉग पर पधारने के लिये आप का सहर्ष धन्यवाद"
यहाँ प्रकाशित रचनाओं, विचारों, लेखों-आलेखों और टिप्पणियों को इस ब्लॉग व ब्लॉग लेखक के नाम के साथ अन्यत्र किसी भी रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। (Reproduction allowed in any form strictly with the name of the Blog & Bloger.)

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP